दिलवाले से किटना हसीन चेहर गीत कुमार सानू द्वारा गाए जाते हैं और समीर द्वारा लिखे जाते हैं। किटना हसीन चेहर का संगीत नादेम श्रवण द्वारा रचित है।
दिलवाले (Dilwale )
कितना हसीं चेहरे की लिरिक्स (Lyrics Of Kitna Haseen Chehra )
कितना हसीं चेहरे
तेरी नज़र झुके तो शाम ढले जो उठे नज़र तो सुबह चले तू हांसे तो कलियाँ खिल जाएँ तुझे देख के हूर भी शर्मायें
तेरी बिखरी बिखरी जुल्फें तेरी महकी महकी साँसें तेरी कोयल जैसी बोली तेरी मीठी मीठी बातें जी चाहे मेरा मैं यूँही तेरा करता रहूँ दीदार कुदरत ने बनाया होगा फुर्स
दुनिया में हसीन और भी हैं होगा न कोई तेरे जैसा हसीं क्ष (२)
रंगीन जवन माध-होश बदन तू हुस्न-ो-शबाब का है गुलशन तेरे अंग से खुसबू बरसे परियों सी सुन्दर काया जो कुछ सोचा था मैंने वह सब कुछ तुझमें पाया तेरी एक अदा पे म
कितना हसीं चेहरे