Koi Kahe Kehta Rahe Lyrics from Dil Chahta Hai: This is a very well sung song by Shaan, Kay Kay and Shankar Mahadevan with nicely composed music by Shankar Ehsaan Loy. Lyrics of Koi Kahe Kehta Rahe are beautifully penned by Javed Akhtar.
दिल चाहता है (Dil Chahta Hai )
कोई कहे केहता रहे की लिरिक्स (Lyrics Of Koi Kahe Kehta Rahe )
कोई कहे केहता रहे कितना भी हमको दीवाना कोई कहे केहता रहे कितना भी हमको दीवाना हम लोगों की ठोकर में है यह ज़माना जब साज़ है आवाज़ है फिर किस लिए हिचकिचाना जब
आँखों में हैं बिजलियां साँसों में तूफ़ान हैं दर क्या है और हार क्या हम इस से अनजान हैं हमारे लिए ही तो हैं आसमान और ज़मीन.. सितारे भी हम तोड़ लेंगे हमें है
सपनों का जो देस है हाँ हम वहीँ हैं पीला थोड़े से दिल-फ़ेंक हैं थोड़े से हैं मनचले जहाँ भी गए अपना जादू दिखाते रहे.. मोहब्बत हसीनो को अक्सर सीखते रहे.. आये
कोई कहे केहता रहे कितना भी हमको दीवाना कोई.. कहता.. कितना भी हमको दीवाना हम लोगों की ठोकर में है यह ज़माना.. हो.. जब साज़ है आवाज़ है फिर किस लिए हिचकिचाना ह