Man Saat Samandar Dol Gaya - Sajna Ve Sajna Lyrics of Chameli (2004): This is a lovely song from Chameli starring Kareena Kapoor, Rahul Bose, Rinke Khanna and Yashpal Sharma. It is sung by Sunidhi Chauhan and composed by Sandesh Shandilya.
चमेली (Chameli )
मन सात समन्दर दोल गया सजना वे सजना की लिरिक्स (Lyrics Of Man Saat Samandar Dol Gaya )
मन सात समन्दर दोल गया जो तू आँखों से बोल गया
ो... मन सात समन्दर दोल गया जो तू आँखों से बोल गया ले तेरी हो गयी यार सजना वे सजना हो सजना मेरे यार सजना वे सजना..
जो सात समंदर दोल गया तेरे प्यार में यह बिन बोल गया जो सात समंदर दोल गया तेरे प्यार में यह बिन बोल गया ले तेरी हो गयी यार सजना वे सजना हो सजना मेरे यार सजना
ओ रे ओ सजना..
तुझे भर लूं अपनी आँखों में इन आँखों को मैं खोलूं न खोलूं अपनी बातों में फिर इस दुनिया से बोलूँ न भर लूं अपनी आँखों में इन आँखों को मैं खोलूं न खोलूं
मैं देखूं मैं बात करूं तेरे साथ जियूं तेरे साथ मैरून मैं देखूं मैं बात करूं तेरे साथ जियूं तेरे साथ मैरून ले तेरी हो गयी यार सजना वे सजना हो सजना मेरे
सजना.. सजना..
तू और किसी का न होना मैं जीते जी मर जाउंगी तेरी खातिर दुनिया से अब तनहा ही लद जाऊँगी और किसी का न होना मैं जीते जी मर जाउंगी तेरी खातिर दुनिया से अब तनहा ही ला
मैंने तुझको कहाँ पिया यह तन मन तेरे नाम किया ले तेरी हो गयी यार सजना.. हो सजना मेरे यार सजना वे सजना
मन सात समन्दर दोल गया जो तू आँखों से बोल गया
आ... मन सात समन्दर दोल गया जो तू आँखों से बोल गया ले तेरी हो गयी यार सजना वे सजना हो सजना मेरे यार सजना वे सजना..
ो.. सजना.. सजना... सजना.. सजना.. सजना..