कोई हो दिल से पूचे से मैट हो उदास गीत: इस गीत को सुनें जो शान और पामेला जैन की शानदार आवाज़ में है। इस गीत का संगीत राजेश रोशन द्वारा किया जाता है और मैट हो उदास गीत सूर्य भानु गुप्ता द्वारा लिखे गए हैं।
कोई मेरे दिल से पूछे (Koi Mere Dil Se Poochhe )
मत हो उदास की लिरिक्स (Lyrics Of Mat Ho Udaas )
मत हो उदास मैं हूँ तेरे पास हमेशा हमेशा.. हमेशा हमेशा.. न छूटेगा हाथ
तुझको मुझसे कोई छीन सकता नहीं तुझको मेरी कसम कर ले मेरा यकीन छाये बादल तो सूरज बना ले मुझे रात हो तो दिए सा जल ले मुझे दिन हो के रात मैं हूँ तेरे सात
जाने कबसे थी अपने से बिछड़ी हुई तुझसे मिलके साजन खुद से मैं फिर मिली है भरोसा मुझे तू न देगा देगा मांग मेरी सजायेगी तेरी वफ़ा नहीं मैं उदास जो न मेरे पास हम
हाथों में हाथ हाथों में हाथ रहेगा यह साथ रहेगा यह साथ [हमेशा हमेशा.. हमेशा हमेशा..] क्ष ४