मेहबूब की मेहंदी हैथन मेहबूब की मेहंदी से मेरे गीत: इस गीत को सुनें जो लता मंगेशकर और हेमलाता की शानदार आवाज़ में है। इस गीत का संगीत लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल द्वारा बनाया गया है और मेहबूब की मेहंदी हैथॉन मी गीत आनंद बक्षी द्वारा लिखे गए हैं।
मेहबूब की मेहंदी (Mehboob Ki Mehandi )
हाथों में (Mehboob Ki Mehndi Haathon Mein ) की लिरिक्स (Lyrics Of Mehboob Ki Mehndi Haathon Mein )
झिलमिल तारों की बारातों में भीगी भीगी बरसातों में सोई सोई
जिन में खिली हम बांके कलियाँ यह बाबुल की गलियां यह बाबुल की गलियां छोड़ के इनको भूलेगा दिल कैसे यह रंगरलियाँ यह गलियां जो याद आती हैं बरस जाती हैं यह आंक
तुमको मुबारक दिन यह सुहाना हमको भूल न जाना हमको भूल न जाना सुन शादी के बाद सहेली दिल का हाल सुनाना बतलाना कटी कैसे रातें हुई हाय बातें क्या पहली मुलाकातों
सारे रिश्ते सच्चे झूठे इक न इक दिन टूटे पर इन हाथों पे मेहँदी का रंग कभी न छूटे क्या बात है अल्लाह दुहाई नज़र भर आयी क्यों तेरी बातों बातों में हो रातों