मेरे दिल को ये क्या हो गया गीत इश्क विस्क (2003): यह शाहिद कपूर, अमृता राव, शेनाज़ ट्रेसुरीवाला और यश टोंक अभिनीत इश्क विस्क से एक प्यारा गीत है। यह अल्का याज्ञिक द्वारा गाया जाता है और अनु मलिक द्वारा रचित किया जाता है।
इश्क विश्क (Ishq Vishk )
मेरे दिल को ये क्या हो गया (ऐसा क्यों होता है)की लिरिक्स (Lyrics Of Mere Dil Ko Ye Kya Ho Gaya )
मेरे दिल को यह क्या हो गया मैं न जानूं कहाँ खो गया क्यों लगे दिन में भी रात है धुप में जैसे बरसात है ऐसा क्यों होता है बार-बार क्या इसको ही कहते हैं प्यार
मेरे दिल को यह क्या हो गया मैं न जानूं कहाँ खो गया क्यों लगे दिन में भी रात है धुप में जैसे बरसात है ऐसा क्यों होता है बार-बार क्या इसको ही कहते हैं प्यार
आ.. आ..
हो.. सपने नए सजने लगे दुनिया नयी लगने लगी पहले कभी ऐसा न हुआ क्या प्यास यह जागने लगी मदहोशियों का है समा वह झुकने लगा आसमान खामोशी बनी है जुबां छेड़े
हो आईने में जो देखा तुझको आई शर्म आँखें झुकीं धक् से मेरा धड़के जिया एक पल को यह साँसें रूकीं अब चूड़ी सताने लगी रातों को जागने लगी मैं यूँ ही मचलने
मेरे दिल को यह क्या हो गया मैं न जानूं कहाँ खो गया क्यों लगे दिन में भी रात है धुप में जैसे बरसात है ऐसा क्यों होता है बार-बार क्या इसको ही कहते हैं प्यार ै