यह गीत किशोर कुमार की आवाज़ में है और इसके गीत आनंद बक्षी द्वारा लिखे गए हैं, जबकि यह लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल द्वारा रचित है।
अनुरोध (Anurodh )
के मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा कहाँ से न जाने चला आया यह मौसम प्यारा प्यारा मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकार
तेरे रस्ते पे मैं आँखें बिछाए बैठा हु तेरे इंतज़ार की मैं दुनिया सजाये बैठा हूँ तेरे रस्ते पे मैं आँखें बिछाए बैठा हु तेरे इंतज़ार की मैं दुनिया सजाये बाई
तेरा मेरा प्यार इक राज़ ही रहता तो अच्छा था सोज़ न बाँटा यह साज़ ही रहता तो अच्छा था तेरा मेरा प्यार इक राज़ ही रहता तो अच्छा था सोज़ न बाँटा यह साज़ ही रहता तो अच्छा
धड़क रहा है दिल