फिल्म Yaariyan से मुज इश्क से गीत। मिथून द्वारा इस सुंदर गीत के गीत और संगीत दिए गए हैं। तुलसी कुमार और गजेंद्र वर्मा ने इस गाने को उत्कृष्टता से गाया है।
यारियां (Yaariyan )
मुझे इश्क़ से (Mujhe Ishq Se ) सांगकी लिरिक्स (Lyrics Of Mujhe Ishq Se )
मुझे इश्क़ से रहना था दूर ग़म इसके बड़े जो हैं मैश-हूर पर यह दिल है की बिलकुल मन नहीं मुझे खींच कर देखो ले आया वहीँ जहां इश्क़ है
यारियां वे.. यारियां वे..
इस दर्द-इ-दिल की सिफारिश अब कर दे कोई यहाँ के मिल जाए इसे वह बारिश जो भीगा दे पूरी तरह..
इस दर्द-इ-दिल की सिफारिश अब कर दे कोई यहाँ के मिल जाए इसे वह बारिश जो भीगा दे पूरी तरह..
तू जो मिला तो ज़िन्दगी है बदली मैं पूरी नयी हो गयी है बे-असर दुनिया की बातें बड़ी अब तेरी सुनु मैं सदा हम्म.. मिलने को तुझसे बहाने करून तू मुस्कुराये वजह मैं बनो
इस दर्द-इ-दिल की सिफारिश अब कर दे कोई यहाँ के मिल जाए इसे वह बारिश जो भीगा दे पूरी तरह..
इस दर्द-इ-दिल की सिफारिश अब कर दे कोई यहाँ के मिल जाए इसे वह बारिश जो भीगा दे पूरी तरह..
क्या हुआ असर तेरे साथ रह कर न जाने के होश मुझे न रहा लफ्ज़ मेरे थे ज़ुबान पे आके रुके पर हो न सके वह बयां धड़कन तेरा ही नाम जो ले आँखें भी पैग़ाम यह दे तेर
इस दर्द-इ-दिल की सिफारिश अब कर दे कोई यहाँ के मिल जाए इसे वह बारिश जो भीगा दे पूरी तरह..
इस दर्द-इ-दिल की सिफारिश अब कर दे कोई यहाँ के मिल जाए इसे वह बारिश जो भीगा दे पूरी तरह..