नही मालूम गीत कुल सियापा फिल्म से है। अली जफर ने इसे गाया है जबकि महिला गायक फारी परविज़ द्वारा प्रदान की जाती हैं। इसके गीत अकाइल रूबी द्वारा लिखे गए हैं।
टोटल स्यापा (Total Siyapaa )
नहीं मालूम (Nahi Maloom ) की लिरिक्स (Lyrics Of Nahi Maloom )
नहीं मालूम मुझको क्या जगह थी वो जहां मैं था थी महफ़िल रक़्स में
ो... नहीं मालूम मुझको क्या जगह थी वो जहां मैं था थी महफ़िल रक़्स में
लैब-ो-रुखसार हँसते थे दर-ो-दीवार गाते थे दरकते थे
नहीं मालूम मुझको क्या जगह थी वो जहां मैं था थी महफ़िल रक़्स में
अजब था मेरे महफ़िल गज़ब था मेरे-इ-महफ़िल पारी था हूर था वो सारा बनूर था वो की सड़के उस पे सारे दिल-ो-जान उस पे हारे थी जन्नत से भी बढ़कर वो जगह कल शब् जा
हो... नहीं मालूम मुझको क्या जगह थी वो जहां मैं था थी महफ़िल रक़्स में
लैब-ो-रुखसार हँसते थे दर-ो-दीवार गाते थे दरकते थे
नहीं मालूम मुझको क्या जगह थी वो जहां मैं था थी महफ़िल रक़्स में