तिननागी से नैना बावर गीत पलक मुचल और अमित मिश्रा द्वारा गाए गए हिंदी युगल हैं। इसका संगीत गुफी द्वारा रचित है और इस गीत के गीत मानेजर बालीवाई द्वारा लिखे गए हैं।
तिश्नगी (Tishnagi )
नैना बारे (Naina Bawre ) की लिरिक्स (Lyrics Of Naina Bawre )
तेरी निगाहों ने कहानी जो कही सुनती रही मैं इस कदर हमसफ़र सदियों से डूबी इनमें फिर भी लगे जाने क्या मुझको मुख़्तसर मुख़्तसर
बातें है तेरी गुड़ की डली सी सुनते ही जाउँ लागे भली सी क्ष (२)
कैसा असर है सव्रे सव्रे नैना यह तेरे बारे सव्रे नैना यह तेरे बारे सव्रे नैना यह तेरे बारे
इस दिल में चाहत की बजती हैं शहनाइयाँ यह खुशियां लेती हैं रह रह के अंगड़ाइयाँ क्ष (२)
तुझसे ही रोशन हैं यह सारे नज़ारे समझे यह मौसम भी तेरे इशारे क्ष (२)
कर दे यह मंज़र सब हारे
अनजानी राहों से जब दो दिल मिलते हैं फूलों की रंगत से तब चेहरे खिलते हैं क्ष (२)
तू अप्सरा है या कोई पारी है आँखों में तेरे कैसी जादुगरी है क्ष (२)
लगते हैं कैसे माध भरे