नैना रे तू हाय गीत विक्रम भट्ट की फिल्म डेंजरस इश्क से करिश्मा कपूर, रजनीश दुग्गल, जिमी शेरगिल और दिव्य दत्ता अभिनीत हैं। नैना रे तू हाय गीत समीर और अंजान द्वारा लिखे गए हैं, जबकि यह ट्रैक श्रेया घोषाल, राहत फतेह अली खान और हिमेश रेशमिया द्वारा गाया जाता है।
डेंजरस इश्क़ (Dangerous Ishq )
नैना रे तू ही की लिरिक्स (Lyrics Of Naina Re Tu Hi )
खुद ही दिल का रोग लगाए खुद ही बैठा रोये नैना रे नैना तुझसे बुरा न कोई
नैना रे तू ही बुरा
सब की प्रेम कहानियां दिल की बेचैनियां तू ही शुरू करवाए खुद ही दिल का रोग लगाए खुद ही बैठा रोये नैना रे नैना तुझसे बुरा न कोई
नैना रे तू ही बुरा तुझसे बुरा न कोए खुद ही दिल का रोग लगाए खुद ही बैठा रोये नैना रे
आंसू बनके शल्का जाए दिल का पैमाना इश्क़ में है इतने सदमे दिल में न जाना अब इक पल के भी दूरियां मुझसे सही जाए ना दर्द भरे तन्हाईयाँ मुझसे सही जाए ना
नैना रे तू ही बुरा तुझसे बुरा न कोए खुद ही दिल का रोग लगाए खुद ही बैठा रोये नैना रे
टूटे सपने बिखरे अरमान क्या हुआ हासिल बेबसी का छाया आलम क्या करे यह दिल
काटते काटते न ृत्तियाँ मुश्किल जुदाई बड़ी याद आये बीति बत्तियाँ लगे यूँ गोओ सी गाड़ी
नैना रे तू ही बुरा तुझसे बुरा न कोए
खुद ही दिल का रोग लगाए खुद ही बैठा रोये नैना रे
नैना रे...