Raat Ko Aaoonga Main song belongs to the David Dhawan's film Dulhan Hum Le Jayenge starring Salman Khan, Karisma Kapoor, Om Puri and Paresh Rawal. Raat Ko Aaoonga Main Lyrics are penned by Sudhakar Sharma while this track is sung by Kumar Sanu, Alka Yagnik, Shankar Mahadevan and Suresh Wadkar.
दुल्हन हम ले जायेंगे (Dulhan Hum Le Jayenge )
रात को आऊंगा मैं की लिरिक्स (Lyrics Of Raat Ko Aaoonga Main )
रात को आऊंगा मैं तुझे ले जाऊँगा मैं फिल्म दिखाउंगा मैं सैर कराऊंगा मैं रात को आऊंगा मैं तुझे ले जाऊँगा मैं फिल्म दिखाउंगा मैं सैर कराऊंगा मैं चोरी से आना
रात को आऊंगा मैं तुझे ले जाऊँगा मैं फिल्म दिखाउंगा मैं सैर कराऊंगा मैं चोरी से आना
तेरे ख्यालों में खोया यह मन है शादी का वादा है न समझो फन है मेरी तरफ से तो यह रिश्ता दोने है दुनिया की यह जोड़ी तो नंबर ओने है दुनिया घुमाऊंगा मैं ऐश का
हो जाए जीवन में अब चाहे जो भी दूल्हा बनूँगा मैं दुलहन तू होगी राधे श्याम के जैसी है जोड़ी तोड़े से भी जायेगी न यह तोड़ी मंदिर ले जाऊँगा मैं पूजा करूँगा माँ
मुंडा कमाल हाय मुंडा कमाल हाय मुंडा कमाल हाय मुण्डा ोये मुंडा!
मुंडा कमाल हाय मुंडा कमाल हाय मुंडा कमाल हाय मुण्डा
ओ मेरे राजा तू बड़ा नटखट है अपनी तो स्टाइल यारा बस कट तो कट है पुत्तर शकल से तो लगता तू जात्त है आशिक़ है आखिर तेरा अपना वैट है लस्सी पिलाऊँगा मैं पडे खिलाऊँगा
तुझसे शादी करूंगी तुझसे शादी करूंगी