फिल्म जिंदगी 50-50 - 2013 से रब्बा गीतों के साथ पढ़ें और गाएं जो रावत फतेह अली खान और रेखा भारद्वाज द्वारा गाया जाता है। आप जिंदगी 50-50 से अन्य गाने और गीत भी प्राप्त कर सकते हैं।
ज़िन्दगी ५०-५० (Zindagi 50-50 )
रब्बा (Rabba ) ज़िन्दगी ५०की लिरिक्स (Lyrics Of Rabba )
सोचा न था मैंने कभी ऐसा भी दिन आएगा सोचा न था मैंने कभी ऐसा भी दिन आएगा जो ख्वाब मेरी आँखों में था अश्कों में बह जाएगा
अब तो पानी भी प्यास को मेरी बुझा न पायेगा अब तो पानी भी प्यास को मेरी बुझा न पायेगा कोई किनारा न मिले रब्बा जाने किसकी लगी बद-दुआ रब्बा तेरे सजदे में है सर झुका
रास्ते में हैं अँधेरे रौशनी न है कहीं दूर तक फैले उजाले फिर भी कुछ दीखता नहीं कोई रास्ता तो दिखा दे मुझे किसी रास्ते से मिला दे मुझे कोई किनारा न मिले रब्बा जान
साहिल पे बैठ के राइट पे नाम लिखे साहिल पे बैठ के राइट पे नाम लिखे मीलों ढूंढें नज़र साया न तेरा दिखे रब्बा जाने किसकी लगी बद-दुआ रब्बा तेरे सजदे में है सर झुँ