
Radha Bina Hai Kishen Akela Lyrics of Kishen Kanhaiya (1990) is penned by Indeevar, it's composed by Rajesh Roshan and sung by Sadhana Sargam and Manhar Udhas.
किशन कन्हैया (Kishen Kanhaiya )
राधा बिना है किशन अकेला की लिरिक्स (Lyrics Of Radha Bina Hai Kishen Akela )
राधा बिना है किशन अकेला राधा बिना है किशन अकेला छोड़ नहीं जाना
न जाने है कौन सा मरहम तेरे कोमल हाथों में झरनों के जल की ठंडक है तेरी प्यारी बातों में हो तेरे सिवा हर कोई बेगाना छोड़ नहीं जाना राधा
क्या कर लेगी धूप कड़ी है मेरे आँचल का साया साथ तेरा देने के लिए ही मैंने यह जीवन पाया हो हो साथ दोनों
गीत लगे सारा जीवन तेरी पायल की छम छम से जीने के काबिल है दुनिया तेरे प्यार के ही दम से हो जग जग का रिश्ता हमें निभाना हो जग जग का रिश्ता हमें निभाना छोड़ न
राधा बिना है किशन अकेला छोड़ नहीं जाना