राधा काइज़ ना जेल गीत लगान (2001): यह आमिर खान, ग्रेसी सिंह, राहेल शेली और पॉल ब्लैकथॉर्न अभिनीत लगान से एक प्यारा गीत है। यह उदित नारायण, आशा भोसले और वैशाली द्वारा गाया जाता है और एआर रहमान द्वारा रचित किया जाता है।
लगान (Lagaan )
राधा कैसे न जले की लिरिक्स (Lyrics Of Radha Kaise Na Jale )
मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले कभी मुस्काये
मधुबन में भले कान्हा किसी गोपी से मिले मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले किस लिए राधा जले
गोपियाँ तारे हैं चाँद है राधा फिर क्यों है उस को विश्वास आधा हो.. गोपियाँ तारे हैं चाँद है राधा फिर क्यों है उस को विश्वास आधा कान्हा जी का जो सदा इधर उधर
मन में है राधे को कान्हा जो बसाये तो कान्हा काहे को उसे न बताए प्रेम की अपनी अलग बोलि अलग भाषा है बात नैनो से हो कान्हा की एहि आशा है कान्हा के यह जो नैना हैं
किस लिए राधा जले राधा कैसे न जले किस लिए राधा जले किस लिए राधा जले राधा कैसे न जले किस लिए राधा जले किस लिए राधा जले