सबकी बरतेन आयी डोली तु लाई गीत सलमान खान, उर्मिला मातोंडकर, मोनिका बेदी और शक्ति कपूर अभिनीत अंडालिब माजरुह सुल्तानपुरी की फिल्म जन समझौता करो से संबंधित है। सबकी बरतेन आयी डोली तु लाना गीत माजरुह सुल्तानपुरी द्वारा लिखे गए हैं, जबकि इस ट्रैक को अल्का याज्ञिक और जसपिंदर नारुला द्वारा गाया जाता है।
जानम समझा करो (Jaanam Samjha Karo )
सबकी बारातें आई डॉली तू भी लाना की लिरिक्स (Lyrics Of Sabki Baratein Aayi Doli Tu Bhi Lana )
पार्ट १: [बी जसपिंदर नरूला]
हो रांझे मजियां चराइयाँ रांझे मजियां चराइयाँ डोली ले गए ने कड़े वे लग गए नैन ावडे ो लग गए नैन ावडे वे लग गए नैन ावडे
सबकी बारातें आई डॉली तू भी लाना सबकी बारातें आई डॉली तू भी लाना दुल्हन बना के हुमको राजा ी ले जाना सबकी बरातें आयीं..
चाहा था मैंने सोचा था मैंने क्या क्या थे अरमान दिल-इ-नादान के आँखों में आंसू आये हो.. आँखों में आंसू आये पर कोई न आया अब तो किसी को भी अपना के है बुलाना सबकी
इन आँखों में थी इक रात सजी हाथों में कभी चूड़ी सी बजी पर आँख खुली तो आया नज़र न रात सजी न चूड़ी बजी मेरा टूटा था दिल उसकी झंकार थी सारा वह रंग था
चलो जो भी हुआ वह खूब हुआ अब हर कोई महबूब हुआ है सबके लिए यह रात मेरी अब तो है एहि औकात मेरी हंस के भीगी पालक चमकाना है सूनी बाहें अदा से लेहराना है
आ...
पार्ट २: [बी अलका याग्निक]
सबकी बारातें आई डॉली तू भी लाना सबकी बारातें आई डॉली तू भी लाना दुल्हन बना के हुमको राजा ी ले जाना सबकी बरातें आयीं...
बाँध के सेहरा हमसे मिल के निकलेंगे सारे अरमान दिल के आँखों में तारे नाचें हाय.. आँखों में तारे नाचें घुंघटा यूँ उठाना फिर हमको हौले हौले बाहों में स
अपनों से जुदा मैं होती हुई कुछ हंसती हुई कुछ रोती हुई जब छोडूँगी बाबुल की गली तुम्हारे अंगने ाऊँगी चली जब तन-मन से तेरी बनूँगी गोरी बहियाँ मेरी धारणा हौले से
आ..
फिर बिंदिया की सब चाँदनियाँ और पायल की सब रागिनियाँ तेरे घर आँगन में लुटा देगी दूल्हे राजा तेरी दुलहनिया पहले तुम खेलना मेरे रंग रूप से फिर चुन डालना अंग अंग