फिल्म गुड्डू रेंजेला के सूओयन गीत अरजीत सिंह और चिन्मययी श्रीपाद द्वारा गाए जाते हैं, इसका संगीत अमित त्रिवेदी द्वारा रचित है और गीत इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं।
गुड्डू रंगीला (Guddu Rangeela )
सूइयां की लिरिक्स (Lyrics Of Sooiyan )
दिल मर्द जात है बदमाश बात है सोचो क्या सोचूं मैं सर्दी की रात है एक आग साथ ही सोचो क्या सोचूं मैं
दो लफ़्ज़ों की चिंगारिया होंठों से न छोडो यु बेशर्मी की राह पे बातों को न मोड़ो हाय
हो तन में सूइयां
तुझे बहती हवा जो सहलाये रे हाय दिल जल के धुआं हो जाए रे मैं तो खुद से खफा हो मेरी जवानी तेरे ज़रा भी क्यों न काम आये रे
यु गलत पते पे चिट्ठियां भेजो न नैनो की तुझे महंगा पड़ेगा जो ये हरकत न तूने रोकी
हो तन में सूइयां
बदमाश साथ है