चालू चल्ते (2003) के ताबा तुम्हेर ये इशारे गीत: यह शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, जस अरोड़ा और सतीश शाह अभिनीत शैले चल्ते का एक प्यारा गीत है। यह अल्का याज्ञिक और अभिजीत द्वारा गाया जाता है और जतिन और ललित द्वारा रचित है।
चलते चलते (Chalte Chalte )
तौबा तुम्हारे यह इशारे की लिरिक्स (Lyrics Of Tauba Tumhare Yeh Ishare )
हे हे.. है..
तौबा तुम्हारे यह इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे राज़ यह कैसे खोल रही हो तुम आँखों से बोल रही हो जादू आते हैं तुमको सारे
तौबा तुम्हारे यह इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे छू लेते हो तार जो दिल के तुम ही बताओ तुम से मिल के जान-ो-दिल कोई क्यों न हारे तौबा तुम्हारे यह इशारे
जिस्म दमकता जादू जादू ज़ुल्फ़ घनेरी खुशबू खुशबू सांसें हमारी महकी महकी नज़रें तुम्हारी बहकी बहकी तुम्हारा बदन है जैसे चमन होश उड़ा दे यह नज़ारे
तौबा तुम्हारे यह इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे हो.. राज़ यह कैसे खोल रही हो तुम आँखों से बोल रही हो जादू आते हैं तुमको सारे तौबा तुम्हारे यह इशारे
हे हे.. आ.. है..
कोई नशा है छलक छलक होश बचा है हल्का हल्का हम हैं जैसे खोए खोए जागे लेकिन सोए सोए मचलती रहो पिघलती रहो बाहों के घेरे में हमारे
तौबा तुम्हारे यह इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे छू लेते हो तार जो दिल के तुम ही बताओ तुम से मिल के जान-ो-दिल कोई क्यों न हारे
तौबा तुम्हारे यह इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे राज़ यह कैसे खोल रही हो तुम आँखों से बोल रही हो जादू आते हैं तुमको सारे तौबा तुम्हारे यह इशारे