तेरा ध्यान किधर है गीत मुख्य तेरा हीरो से है। वरुण धवन ने इस गीत पर प्रदर्शन किया है जिसे वाजिद ने गाया है। कुमार ने अपने गीत लिखे हैं और साजिद वाजिद ने अपना संगीत बना लिया है।
मैं तेरा हीरो (Main Tera Hero )
तेरा ध्यान किधर है (Tera Dhyan Kidhar Hai ) की लिरिक्स (Lyrics Of Tera Dhyan Kidhar Hai )
[देखा है तुझको जब से हाय मैं तो हिल गया लगता है मेरे सीने से दिल निकल गया] क्ष २
मम्मी से क्या डैडी से भी मिलाउंगा तुझे अरे जो भी मैं कहूं तुझे लगता है क्यूँ ग़लत पलट....
तेरा ध्यान किधर है यह तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है यह तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है यह तेरा हीरो इधर है तो पलट...
तुझे इतनी भी खबर है के तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है यह तेरा हीरो इधर है
हो कहता है मुझसे क्यूँ ज़माना अरे हाँ.. नहीं आसान है तुझको पाना आह.. तेरे नखरे उठाऊँ सनम मुझको तेरी कसम टांग दूं चाँद को
तेरा ध्यान किधर है यह तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है यह तेरा हीरो इधर है तो पलट न...
तुझे इतनी भी खबर है के तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है यह तेरा हीरो इधर है तेरा ध्यान किधर है यह तेरा हीरो इधर है