तेरे डवेयर पे आई बारात गीत सूरज कपूर, अमृता राव, अनुपम खेर और आलोक नाथ अभिनीत सूरज आर बरजाति की फिल्म विवाह से संबंधित है। तेरे डवेयर पे आई बरत गीत रवींद्र जैन द्वारा लिखे गए हैं, जबकि यह ट्रैक रविंद्र जैन ने गाया है।
विवाह (Vivah )
तेरे द्वारे पे आई बरात (Tere Dware Pe Aai Baraat ) (२००६)की लिरिक्स (Lyrics Of Tere Dware Pe Aai Baraat )
तेरे द्वारे पे आई बरात
दूल्हा बन गया ोये बन गया सद्दा बरखुरदार घोड़ी चढ़ गया ोये चढ़ गया छड़ के मोटर कार सेहरा सज गया ोये हो सेहरा सज गया जलवेदार दुल्हन द्वार कड़ी साजन संग जाने क
तेरे द्वारे पे आई बरात हो तेरे द्वारे पे आई बरात प्रेम के मोती लुटा दे नैन स्वागत में बिछा दे प्रेम के मोती लुटा दे नैन स्वागत में बिछा दे हो ज़रा आदर के साथ तेरे द्वा
विवाह.. शुभ विवाह विवाह.. शुभ विवाह
दिल्ली का राजा आया वार्न को मधुपुर की रानी होने को है आज पूरी इनकी अधूरी कहानी होने को है आज पूरी इनकी अधूरी कहानी फूल खुशियों के खिले हैं बड़ी मुश्किल से मिले
तेरी तरफ बढ़ रहे हैं नन्हे ऐसे पग बीते कल के सुख दुःख के इस संगम पे नैना हैं क्यूँ छलके छलके सुख दुःख के इस संगम पे नैना हैं क्यूँ छलके छलके रीत बाबू