Tere Haathon Mein Pehna Ke Chudiyan Lyrics from Jaani Dushman is sung by Mohammad Rafi and Asha Bhosle and written by Verma Malik. Its is composed by Laxmikant Pyarelal.
जानी दुश्मन (Jaani Dushman )
तेरे हाथों में पेहना के चूडियां की लिरिक्स (Lyrics Of Tere Haathon Mein Pehna Ke Chudiyan )
तेरे हाथों में पेहना के चूडियां हो चूडियां
तूने दिल तक तो मेरा ले लिया हो ले लिया
मेरे सामने ही कोई बेगाना मेरे सामने ही कोई बेगाना के रूप का नज़ारा ले गया के रूप का नज़ारा ले गया
तू जलता है क्यों रे दीवाने दीवाने
हो इससे मेरे ही तू नाम लगा दे इससे मेरे ही तू नाम लगा दे जवानी तेरे किस काम की इससे मेरे ही तू नाम लगा दे जवानी तेरे किस काम की दिल लगा कोई मेरा दिल वाला यह बात नहीं
आज हुसैन का जलवा दे दे आज हुसैन का जलवा दे दे तो कल से मैं तौबा कर लूं हाय तो कल से मैं तौबा कर लूं
साल सत्रह सम्भाला इससे मैंने हो मैंने
तेरे होठों से लिपट जाऊं सजनी मैं सुर्खी का रंग बांके हाय तेरे होठों से लिपट जाऊं सजनी मैं सुर्खी का रंग बांके तेरे जैसे कई तेरे जैसे कई लूट गए कंवारे पायल म
गोरा रंग न किसी का होये गोरा रंग न किसी का होये के सारा जग बैरी हो जाये हाय के सारा जग बैरी हो जाये
सारे जग से निपट लूं अकेली
छोडो झगडे मिला लो दिल को हो छोडो झगडे मिला लो दिल को न रहो ऐसे तन तन के हाय न रहो ऐसे तन तन के
तेरे घर में उजाला कर दे तेरे घर में उजाला कर दे तू ले जा इससे दूल्हा बन के हाय तू ले जा इससे दूल्हा बन के