
वीर जरा के तेरे लिय गीत लता मंगेशकर और रूप कुमार राठोड द्वारा गाए जाते हैं और जावेद अख्तर द्वारा लिखे गए हैं। तेरे लिय का संगीत मदन मोहन द्वारा रचित है।
वीर ज़ारा (Veer Zaara )
तेरे लिए (Tere Liye ) की लिरिक्स (Lyrics Of Tere Liye )
तेरे लिए हम हैं जिए होंठों को सिये तेरे लिए हम हैं जिए हर आंसू पिए दिल में मगर जलते रहे चाहत के दिए तेरे लिए
तेरे लिए हम हैं जिए हर आंसू पिए तेरे लिए हम हैं जिए होंठों को सिये दिल में मगर जलते रहे चाहत के दिए तेरे लिए
ज़िन्दगी ले के आयी है बीते दिन की किताब ज़िन्दगी ले के आयी है बीते दिन की किताब घेरे हैं अब हमें यादें बेहिसाब बिन पूछे मिले मुझे कितने सारे जवाब चाहा था क्या
क्या कहूँ दुनिया ने किया मुझसे कैसा बैर क्या कहूँ दुनिया ने किया मुझसे कैसा बैर हुकुम था मैं जियूं लेकिन तेरे बग़ैर नादान हैं वह कहते हैं जो मेरे लिए तुम हो गैर क
तेरे लिए हम हैं जिए होंठों को सिये तेरे लिए हम हैं जिए हर आंसू पिए दिल में मगर जलते रहे चाहत के दिए तेरे लिए
तेरे लिए