टिप टिप बरसा पाणि मोहरा के गीत (1 99 4): यह अक्षय कुमार, रविना टंडन, सुनील शेट्टी और रजा मुराद अभिनीत मोहर से एक प्यारा गीत है। इसे अल्का याज्ञिक और उदित नारायण द्वारा गाया जाता है और विजू शाह द्वारा रचित किया जाता है।
मोहरा (Mohra )
टिप टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Paani ) की लिरिक्स (Lyrics Of Tip Tip Barsa Paani )
टिप टिप बरसा पानी टिप टिप बरसा पानी पानी ने आग लगायी आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आयी तेरी याद आयी तो जल उठा मेरा भीगा बदन अब तुम ही बताओ साजन मैं क्या
न न.. नाम तेरा मेरे लबों पे आया था हो नाम तेरा मेरे लबों पे आया था ो मैंने बहाने से तुम्हें बुलाया था झूम कर आ गया सावन मैं क्या करूं
टिप टिप बरसा पानी पानी ने आग लगायी आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आयी आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आयी तेरी याद आयी तो जल उठा मेरा भीगा बदन अब तुम ः
दू दू.. डूबा दरिया में खड़ा मैं साहिल पर हो दूबे दरिया में खड़ा मैं साहिल पर तू बिजली बनकर गिरी मेरे दिल पर चली ऐसी यह पागल पवन मैं क्या करूं
टिप टिप बरसा पानी पानी ने आग लगायी आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आयी आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आयी तेरी याद आयी तो छ गया मुझपे दीवानापन मेरे बा