तू हाय प्यार है आदित्य नारायण द्वारा नवीनतम रोमांटिक एकल है। मनोज यादव द्वारा गीत लिखे जाने पर चिरंतन भट्ट ने अपना संगीत बना लिया है।
सिंगल्स (Singles )
तू ही प्यार है (Tu Hi Pyaar Hai ) आदित्य नारायण सांगकी लिरिक्स (Lyrics Of Tu Hi Pyaar Hai )
आज कल क्यूँ मैं ऐसा कर रहा हूँ तुमसे साँसें मैं लेके जी रहा हूँ क्या तुम्हें भी कुछ ऐसा हो रहा है दिल तुम्हारा मेरा नाम ले रहा है मेहसूस यह हुआ आज है...
हमसे तुम
आँखों की नौकरी है तुम्हें ही देखना लम्हों की सैलरी तुमपे ही खर्चना बातों से तुम्हारी बातें करना इस तरह तारीफों के पुल यूँ ही बाँधना हर जगह तो तुम सिर्फ तुम
रास्तों के कदम तुम तलाक ही मोड़ना हो सके उनपे तुम चलने की सूचना सही या गलत करता हूँ मैं ऐसे ही पड़े न फर्क रहता हूँ मैं ऐसे ही सुन लो तुम
हम्म.. हम्म... हम्म... हम्म... हम्म... हाँ तू है तू ही प्यार है..