Tujhe Suraj Kahoon Ya Chanda Lyrics of Ek Phool Do Mali (1969): This is a lovely song from Ek Phool Do Mali starring Sanjay Khan, Sadhana, Balraj Sahni and Bobby. It is sung by Manna Dey and composed by Ravi.
एक फूल दो माली (Ek Phool Do Mali )
तुझे सूरज कहूं या चन्दा की लिरिक्स (Lyrics Of Tujhe Suraj Kahoon Ya Chanda )
तुझे सूरज कहूं या चन्दा तुझे दीप कहूँ या तारा मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेरा राज दुलारा तुझे सूरज कहूं या चन्दा तुझे दीप कहूँ या तारा मेरा नाम करेगा रोष
मेरा घर था खाली खाली छाई थी अजब उदासी जीवन था सूना सूना हर आस थी प्यासी प्यासी तेरे आते ही खुशियों से भर गया है जीवन सारा मेरा नाम करेगा रोशन जग में
मैं कब से तरस रहा था मेरे आँगन में कोई खेले नन्ही सी हँसी के बदले मेरी सारी दुनिया ले ले तेरे संग झूल रहा है मेरी बाहों में जग सारा मेरा नाम करेगा रोशन ज
आज ऊँगली थाम के तेरी तुझे मैं चलना सिखलाऊँ कल हाथ पकड़ना मेरा जब मैं बूढ़ा हो जाऊं तू मिला तो मैंने पाया जीने का नया सहारा मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेर
मेरे बाद भी इस दुनिया में ज़िंदा मेरा नाम रहेगा जो भी तुझको देखेगा तुझे मेरा लाल कहेगा तेरे रूप में मिल जाएगा मुझको जीवन दोबारा मेरा नाम करेगा रोशन जग में म