Tujhpe Qurbaan Meri Jaan Lyrics from Qurbani is sung by Kishore Kumar and Anwar Hussain and written by Indeevar. Music of Tujhpe Qurbaan Meri Jaan is composed by Kalyanji and Anandji.
क़ुरबानी (Qurbani )
तुझपे कुर्बान मेरी जान (Tujhpe Qurbaan Meri Jaan ) की लिरिक्स (Lyrics Of Tujhpe Qurbaan Meri Jaan )
फरिश्तों को नहीं मिलता यह वह जज़्बा है इंसानी नसीबा साथ दे जिनका वही देते हैं क़ुरबानी
हो वे वै तुझपे कुर्बान मेरी जान मेरा दिल मेरा ईमान तुझपे कुर्बान मेरी जान मेरा दिल मेरा ईमान यारी मेरी कहती है यार पे कर दे सब कुर्बान
हो क़ुरबानी क़ुरबानी क़ुरबानी अल्लाह को प्यारी है क़ुरबानी क़ुरबानी क़ुरबानी क़ुरबानी अल्लाह को प्यारी है क़ुरबानी
साये में तलवारों के दावे है दिलदारों के साये में तलवारों के दावे है दिलदारों के दुश्मनों के जानी दुश्मन यार सच्चे यारों के हम यार सच्चे यारों के
हो आंधी आये या तूफ़ान यार खड़े हैं सीना तान आंधी आये या तूफ़ान यार खड़े हैं सीना तान यारी मेरी कहती है यार पे कर दे सब कुर्बान
हो क़ुरबानी क़ुरबानी क़ुरबानी अल्लाह को प्यारी है क़ुरबानी क़ुरबानी क़ुरबानी क़ुरबानी अल्लाह को प्यारी है क़ुरबानी
यार ऐसा मिल गया दिल हमारा खिल गया यार ऐसा मिल गया दिल हमारा खिल गया हाथ में जब हाथ आया यह ज़माना हिल गया यह ज़माना हिल गया
हो दो हाथों की देखो शान यह अल्लाह है
हो क़ुरबानी क़ुरबानी क़ुरबानी अल्लाह को प्यारी है क़ुरबानी क़ुरबानी क़ुरबानी क़ुरबानी अल्लाह को प्यारी है क़ुरबानी
तुझपे कुर्बान मेरी जान मेरा दिल मेरा ईमान हो तुझपे कुर्बान मेरी जान मेरा दिल मेरा ईमान यारी मेरी कहती है यार पे कर दे सब कुर्बान
हो क़ुरबानी क़ुरबानी क़ुरबानी अल्लाह को प्यारी है क़ुरबानी क़ुरबानी क़ुरबानी क़ुरबानी अल्लाह को प्यारी है क़ुरबानी