तुजसे दरवाजा जो होटा हुन गजेंद्र वर्मा द्वारा गाए गए रोमांटिक गीत के गीत। उन्होंने इसे भी बनाया है। कुमार ने अपने गीत लिखे हैं।
सिंगल्स (Singles )
तुझसे दूर जो होता हूँ (Tujhse Door Jo Hota Hun ) गजेंद्र वर्माकी लिरिक्स (Lyrics Of Tujhse Door Jo Hota Hun )
तेरी आँखों के सहारे मैं ख़्वाब देखूं सारे अब लम्हा लम्हा गुज़रे तेरी पलकों के किनारे
पहले था मैं तनहा मैं था अवारा लम्हा अब थम गयी तुझ में दुनिया मेरी थम गए नज़ारे..
तुझसे दूर जो होता हूँ टुकड़ा टुकड़ा सोता हूँ आँखों में पिरोता हूँ मैं रातें..
तुझसे दूर जो होता हूँ खुद को जैसे खोता हूँ होंठों पे सँजोता हुन तेरी बातें...
हो तुझमें ही अब सांस चलेगी तुझमें ही धड़कन धड़केगी तू ही अब तो पास रहेगी पास रहेगी दिल के.. रातें न होंगी तेरे बिन होंगे न अब मेरे यह दिन वक़्त चलेगा मेरा तुझ
तुझसे दूर जो होता हूँ टुकड़ा टुकड़ा सोता हूँ आँखों में पिरोता हूँ मैं रातें..
तुझसे दूर जो होता हूँ खुद को जैसे खोता हूँ होंठों पे सँजोता हुन तेरी बातें...
आजा बाई जा गल्लां करिये दिल छु अपने प्यार करिए दे जा
तुझसे दूर जो होता हूँ टुकड़ा टुकड़ा सोता हूँ आँखों में पिरोता हूँ मैं रातें..
तुझसे दूर जो होता हूँ खुद को जैसे खोता हूँ होंठों पे सँजोता हुन तेरी बातें...
तुझसे दूर जो होता हूँ टुकड़ा टुकड़ा सोता हूँ आँखों में पिरोता हूँ पिरोता हूँ मैं रातें..
आजा बाई जा गल्लां करिये दिल छु अपने प्यार करिए दे जा