Lyrics of Tumhein Apna Sathi Banane Se Pehle from the movie Pyaar Jhukta Nahin. This is a romantic song sung by Lata Mangeshkar and Shabbir Kumar with nicely composed music by Laxmikant and Pyarelal.
प्यार झुकता नहीं (Pyaar Jhukta Nahin )
तुम्हें अपना साथी बनाने से पहले (Tumhein Apna Sathi Banane Se Pehle ) की लिरिक्स (Lyrics Of Tumhein Apna Sathi Banane Se Pehle )
हज़ारों आंधियां आयें हज़ारों बिजलियां चमकी कभी साथी को तनहा राह में छोड़ा नहीं करते तुम्हें अपना साथी बनाने से पहले मेरी जान मुझको बोहत सोचना है मेरी जान
मोहब्बत की दुनिया बसाने से पहले मेरी जान मुझको बोहत सोचना है तुम्हें अपना साथी बनाने से पहले मेरी जान मुझको बोहत सोचना है मेरी जान मुझको बोहत सोचना है
कहाँ मैं लाऊंगा रेशम की साड़ी यह बंगला
मगर दिल की धड़कन सुनने दे पहले मेरी जान मुझको बोहत सोचना है तुम्हें अपना साथी बनाने से पहले मेरी जान मुझको बोहत सोचना है मेरी जान मुझको बोहत सोचना है
यह रंगीनियाँ रहतें ज़िन्दगी की यह रंगीनियाँ रहतें ज़िन्दगी की बहुत कुछ तुम्हें हंस के खोना पड़ेगा कभी मेरी ग़ुरबत ने आंसू दिए तो तुम्हें भी मेरे साथ रोना प
मगर साथ तुमको रुलाने से पहले मेरी जान मुझको बोहत सोचना है तुम्हें अपना साथी बनाने से पहले मेरी जान मुझको बोहत सोचना है मेरी जान मुझको बोहत सोचना है
मैं डरता हूँ उस दिन की रुबाइयों से मैं डरता हूँ उस दिन की रुबाइयों से कहीं प्यार पे अपने दुनिया हंसे न मोहब्बत का हो नाम बदनाम हमसे ज़माना कहीं हम पे ताने कसे ं
सितारों की महफ़िल सजाने से पहले मेरी जान मुझको बोहत सोचना है तुम्हें अपना साथी बनाने से पहले मेरी जान मुझको बोहत सोचना है मेरी जान मुझको बोहत सोचना है
मोहब्बत जिन्हें हो गयी हो किसी से मोहब्बत जिन्हें हो गयी हो किसी से मोहब्बत का अंजाम कब सोचते हैं यह ऐसा सुहाना सफ़र है कि जिसमें हज़ारों हैं नाकाम कब सोचते है
चराग-इ-वफ़ा अपने हाथों में लेकर मोहब्बत की राहों में जो चल पड़े हैं बयांबां में होगी के सेहरा में होगी कहाँ होगी अब शाम कब सोचते हैं कहाँ होगी अब शाम कब
मोहब्बत के मारों को अब और ए दिल सताएंगी क्या सख्तियां ज़िन्दगी की जिन्हें तक के नींद आ गयी पत्थरों पर वह दुनिया का ाराम कब सोचते हैं
यह इंसान क्या है
मोहब्बत जिन्हें हो गयी हो किसी से मोहब्बत का अंजाम कब सोचते हैं मोहब्बत का अंजाम कब सोचते हैं