Tumhein Aur Kya Doon Main Dil Ke Siwa Lyrics from Ayee Milan Ki Bela: This is a very well sung song by Lata Mangeshkar with nicely composed music by Shankar and Jaikishan. Lyrics of Tumhein Aur Kya Doon Main Dil Ke Siwa are beautifully penned by Hasrat Jaipuri.
आई मिलन की बेला (Ayee Milan Ki Bela )
मुरादें हों पूरी
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवा तुमको हमारी उम्र लग जाये तुमको हमारी उम्र लग जाये
मुझे जो खुशी है तुम्हें क्या बताऊँ भला दिल की धड़कन को कैसे छिपाऊँ कहीं हो न जाऊं ख़ुशी से मैं पागल तुम्हें देख कर और भी मुस्कुराऊँ खुदा दिलजलों की नाज़ा
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवा तुमको हमारी उम्र लग जाये तुमको हमारी उम्र लग जाये
सितारों से ऊँचा हो रुतबा तुम्हारा बनो तुम हर इक ज़िन्दगी का सहारा तुम्हें जिस-से उल्फ़त हो मिल जाए तुमको समझ लो हमारी दुआ का इशारा मुक़द्दर तुम्हारा सदा जगमगाये तुमको
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवा तुमको हमारी उम्र लग जाये तुमको हमारी उम्र लग जाये