Tune Abhi Dekha Nahin Lyrics from the movie Do Aur Do Paanch is sung by Kishore Kumar, its music is composed by Rajesh Roshan and lyrics are written by Anjaan.
दो और दो पांच (Do Aur Do Paanch )
तूने अभी देखा नहीं दो और दो पाँच टाइटल सांगकी लिरिक्स (Lyrics Of Tune Abhi Dekha Nahin )
तूने अभी देखा नहीं देखा है तो जाना नहीं जाना है तो मन नहीं मुझे पहचाना नहीं दुनिया दीवानी मेरी मेरे पीछे पीछे भागी किसमें है दम यहाँ ठहरे जो मेरे आगे
जो सोचें
तूने अभी देखा नहीं देखा है तो जाना नहीं जाना है तो मन नहीं मुझे पहचाना नहीं दुनिया दीवानी मेरी मेरे पीछे पीछे भागी किसमें है दम यहाँ ठहरे जो मेरे आगे
जो सोचें
हम आते जाते राहों में कब कैसे क्या गुल खिलाये जो उलझें वह समझें हम क्या कमाल कर जाएँ हम आते जाते राहों में कब कैसे क्या गुल खिलाये जो उलझें वह स
हे फूलों की राहों से काटों को हटा दें हम वह हैं जो दो और दो पाँच बना दें जो सोचें
हम आग लगा दें पानी में पत्थर पे फूल खिलाएं बिन मौसम
हो पूरब के सूरज को पच्छिम से उगा दें हम वह हैं जो दो और दो पाँच बना दें जो सोचें
जब हम मनमौजी मस्ताने मस्ती के साज़ बजायें तो झूमे यह धरती ो चाँद सितारे गायें जब हम मनमौजी मस्ताने मस्ती के साज़ बजायें तो झूमे यह धरती ो चाँद सीतारे ग
हे हम नाचें तो यारों को साथ नचा दें हम वह हैं जो दो और दो पाँच बना दें जो सोचें
तूने अभी देखा नहीं देखा है तो जाना नहीं जाना है तो मन नहीं मुझे पहचाना नहीं दुनिया दीवानी मेरी मेरे पीछे पीछे भागी किसमें है दम यहाँ ठहरे जो मेरे आगे
जो सोचें