फिल्म प्रेम रोग (1 9 82) से ये गैलियन ये चौबारा गीत लता मंगेशकर द्वारा गाया जाता है। यह लक्ष्मीकांत प्यारेलाल द्वारा रचित एक भावनात्मक विवाह गीत है। इसके दिल को छूने वाले गीत नरेंद्र शर्मा और संतोष आनंद द्वारा लिखे गए हैं।
प्रेम रोग (Prem Rog )
यह गलियां यह चौबारा (Yeh Galiyan Yeh Chaubara ) की लिरिक्स (Lyrics Of Yeh Galiyan Yeh Chaubara )
यह गलियां यह चौबारा यहाँ आना न दोबारा यह गलियां यह चौबारा यहाँ आना न दोबारा अब हम तो भये परदेसी के तेरा यहाँ कोई नहीं के तेरा यहाँ कोई नहीं ले जा रंग बिरंगी
मेरे हाथों में भरी भरी चूडियां.. मुझे भा गयी हरी हरी चूड़ियां.. देख मिलती हैं तेरी मेरी चूड़ियाँ तेरे जैसी सहेली मेरी चूड़ियाँ तूने पीसी वह मेहँदी रंग ल
काम आये मिल ले गले चले हम ससुराल चले तेरे आँगन में अपना बस बचपन छोड़ चले कल भी सूरज निकलेगा कल भी पंछी गायेंगे सब तुझको दिखाई देंगे पर हम न न
देख तू न हमें भूलना मन दूर हमें है जाना मेरी अल्हड सी अठखेलियां सदा पलकों बीच बसना जब बजने लगे बाजे गाजे जब लगने लगे खाली खाली उस दम तू इतना समां
यह गलियां यह चौबारा यहाँ आना न दोबारा अब हम तो भये परदेसी.. के तेरा यहाँ कोई नहीं के तेरा यहाँ कोई नहीं