शूटआउट एट वाडाला से ये जूनून गीत गीत संगीतकार अनु मलिक द्वारा एक महान रचना है।
शूटआउट एट वडाला (Shootout At Wadala )
यह जूनून (Yeh Junoon ) की लिरिक्स (Lyrics Of Yeh Junoon )
महसूस खुद को तेरे बिना.. मैंने कभी किया नहीं तू क्या जाने लम्हा कोई मैंने कभी जिया नहीं अब जो मिले हैं तो शिकवे गिले न हो बस इश्क़ हो.. बस इश्क़ हो.. अब जो हांसे हैं तो
यह जूनून मेरा मुझे ले जाए कहाँ.. कहाँ.. रब तुझ में अब पा रहा हूँ मैं यहाँ.. यहां.. अब जी लूँ तेरी ही आँखों में यह जहां.. जहां.. तू गवाह
यादों में रहा तुझसे होकर मैं जुड़ा अब तनहा मुझे ना छोड़ना.. ख़्वाबों ने कहा चेहरे से अब यह मेरे ये नज़रें कभी न मोड़ना.. हो अब जो मिले हैं तो.. शिकवे गिले न हो.
यह जूनून मेरा मुझे ले जाए कहाँ.. कहाँ.. रब तुझ में अब पा रहा हूँ मैं यहाँ.. यहां.. अब जी लूँ तेरी ही आँखों में यह जहां.. जहां.. तू गवाह