Yunhi Tum Mujhse Baat Karti Ho Lyrics from Sachaa Jhutha is sung by Mohammad Rafi and Lata Mangeshkar and written by Indeevar. Music of Yunhi Tum Mujhse Baat Karti Ho is composed by Kalyanji and Anandji.
सच्चा झूठा (Sachaa Jhutha )
यूँही तुम मुझसे बात करती हो (Yunhi Tum Mujhse Baat Karti Ho ) की लिरिक्स (Lyrics Of Yunhi Tum Mujhse Baat Karti Ho )
यूँही तुम मुझसे बात करती हो
यूँही तुम मुझसे बात करती हो यूँही तुम मुझसे बात करती हो या कोई प्यार का इरादा है अदाएं दिल की जानता ही नहीं अदाएं दिल की जानता ही नहीं मेरा हमदम भी कितना सादा
रोज़ आती हो तुम ख्यालों में रोज़ आती हो तुम ख्यालों में ज़िन्दगी में भी मेरी आ जाओ बीत जाएँ न यह सवालों में इस जवानी पे कुछ तरस खाओ
हाल-इ-दिल समझो सनम हाल-इ-दिल समझो सनम कहेंगे मुँह से न हम हमारी भी कोई मर्यादा है अदाएं दिल की जानता ही नहीं मेरा हमदम भी कितना सादा है यूँही तुम मुझसे
भोलेपन में है वफ़ा की खुशबु भोलेपन में है वफ़ा की खुशबु तुझ पे सब कुछ न क्यूँ लुटाऊँ मैं मेरा बेताब दिल यह कहता है तेरे साये से लिपट जाऊं मैं मुझसे यह
यूँही तुम मुझसे बात करती हो या कोई प्यार का इरादा है अदाएं दिल की जानता ही नहीं
बन गयी हो मेरी सदा के लिए बन गयी हो मेरी सदा के लिए या मुझे यूँही तुम बनती हो कहीं बाहों में न भर लूँ तुमको क्यों मेरे हौसले बढाती हो हौसले और करो
यूँही तुम मुझसे बात करती हो या कोई प्यार का इरादा है अदाएं दिल की जानता ही नहीं मेरा हमदम भी कितना सादा है यूँही तुम मुझसे बात करती हो