Babu Samjho Ishare Horn Pukare Lyrics of Chalti Ka Naam Gaadi (1958) is penned by Majrooh Sultanpuri, it's composed by S D Burman and sung by Kishore Kumar and Manna Dey.
चलती का नाम गाडी (Chalti Ka Naam Gaadi )
बाबू समझो इशारे होर्न पुकारे की लिरिक्स (Lyrics Of Babu Samjho Ishare Horn Pukare )
बाजू..
बाबू समझो इशारे होर्न पुकारे पं पाम पाम यहाँ चलति को गाडी कहते हैं प्यारे पाम पं पाम बाबू समझो इशारे होर्न पुकारे पं पाम पाम यहाँ चलति को गाडी कहते हैं प्यारे पाम
[ऋ बाबा
सौ बातों की एक बात यही है क्या भला तो क्या बुरा कामयाबी में ज़िन्दगी है बोलो! सौ बातों की एक बात यही है क्या भला तो क्या बुरा कामयाबी में ज़िन्दगी है हे!
टूटी फूटी सही चल जाए ठीक है सच्ची झूठी सही चल जाए ठीक है टूटी फूटी सही चल जाए ठीक है सच्ची झूठी सही चल जाए ठीक है आड़ी तिरछी चाल
बाबू समझो इशारे होर्न पुकारे पं पाम पाम यहाँ चलति को गाडी कहते हैं प्यारे पाम पं पाम
इतनी सी बात न समझा ज़माना आदमी जो चलता रहे तो मिल जाए हर खज़ाना हाँ इतनी सी बात न समझा ज़माना आदमी जो चलता रहे तो मिल जाए हर खज़ाना शोहरत है चीज़ क्या
बाबू समझो इशारे होर्न पुकारे पं पाम पाम यहाँ चलति को गाडी कहते हैं प्यारे पाम पं पाम
हिल-मिल के चलना यूँ ही साथी अरे बंद भी मुट्ठी लाख की और खुले तो प्यारे काक की हिल-मिल के चलना यूँ ही साथी अरे बंद भी मुट्ठी लाख की और खुले तो प्यारे काक की मुश्क
बाबू समझो इशारे होर्न पुकारे पं पाम पाम यहाँ चलति को गाडी कहते हैं प्यारे पाम पं पाम बाबू समझो इशारे होर्न पुकारे पं पाम पाम यहाँ चलति को गाडी कहते हैं प्यारे पाम