Chhoti Si Kahani Se song belongs to the Gulzar's film Ijaazat starring Naseeruddin Shah, Rekha, Ram Mohan and Sulbha Deshpande. Chhoti Si Kahani Se Lyrics are penned by Gulzar while this track is sung by Asha Bhosle.
इजाज़त (Ijaazat )
छोटी सी कहानी से की लिरिक्स (Lyrics Of Chhoti Si Kahani Se )
ला ला... ला ला ला...
छोटी सी कहानी से बारिशों की पानी से सारी वादी भर गयी ला ला ला ला ला...
छोटी सी कहानी से बारिशों की पानी से सारी वादी भर गयी ला ला ला ला ला... न जाने क्यों ला ला ला... दिल भर गया ा.. न जाने क्यों ला ला ला... आँख भर गयी...
शाखों पे पत्ते थे पत्तों पे बूँदें थीं बूंदों में पानी था पानी में आंसू थे ा.. आ.. आ.. शाखों पे पत्ते थे पत्तों पे बूँदें थीं बूंदों में पानी था पानी में
छोटी सी कहानी से बारिशों की पानी से सारी वादी भर गयी ला ला ला ला ला... न जाने क्यों ला ला ला... दिल भर गया ा... न जाने क्यों ला ला ला... आँख भर गयी..
दिल में गइले भी थे पहले मिले भी थे मिल के पराये थे दो हंसाये थे ा.. आ.. आ.. दिल में गइले भी थे पहले मिले भी थे मिल के पराये थे दो हंसाये थे ा.. आ.. आ
ला.. ला ला ला..
छोटी सी कहानी से बारिशों की पानी से सारी वादी भर गयी ला ला ला ला ला... न जाने क्यों ला ला ला... दिल भर गया ा... न जाने क्यों ला ला ला... आँख भर गयी..
रूकती है थमती है कभी बरसती है बादल पे पाँव रखके बारिश मचलती है ा.. आ.. आ.. रूकती है चलती है कभी बरसती है बादल पे पाँव रखके बारिश मचलात
ला.. ला ला ला..
छोटी सी कहानी से बारिशों की पानी से सारी वादी भर गयी ला ला ला ला ला... छोटी सी कहानी से बारिशों की पानी से सारी वादी भर गयी ला ला ला ला ला... न जाने क्यों ला ला