इजाजत से कटरा कटरा मिल्ती है गीत: इस गीत को सुनें जो आशा भोसले की शानदार आवाज़ में है। इस गीत का संगीत आरडी बर्मन द्वारा बनाया गया है और कटरा कटरा मिल्ती है गीत गुलजार द्वारा लिखे गए हैं।
इजाज़त (Ijaazat )
कतरा कतरा मिलती है की लिरिक्स (Lyrics Of Katra Katra Milti Hai )
कतरा कतरा मिलती है कतरा कतरा जीने दो ज़िन्दगी है
कतरा कतरा मिलती है कतरा कतरा जीने दो ज़िन्दगी है
कल भी तो कुछ ऐसा ही हुआ था नींद में थी तुमने जब छुआ था गिरते गिरते बाहों में बची मैं हो सपने पे पाँव पड़ गया था सपनों में बहने दो प्यासी हूँ मैं प्यासी र
कतरा कतरा मिलती है कतरा कतरा जीने दो ज़िन्दगी है
तुमने तो आकाश बिछाया मेरे नंगे पैरों में ज़मीन है कांटे भी तुम्हारी आरज़ू हो हो शायद ऐसे ज़िन्दगी हसीं है आरज़ू में बहने दो प्यासी हूँ मैं प्यासी रहने दो रहने
कतरा कतरा मिलती है कतरा कतरा जीने दो ज़िन्दगी है
हलके हलके कोहरे के धुएं में शायद आसमान तक आ गयी हूँ तेरी दो निग़ाहों के सहारे हो देखो तो कहाँ तक आ गयी हूँ कोहरे में बहने दो प्यासी हूँ मैं प्यासी रहने दो
कतरा कतरा मिलती है कतरा कतरा जीने दो ज़िन्दगी है