पीके से दिल दरबादर के गीत: अंकित तिवारी द्वारा अच्छी तरह से रचित संगीत के साथ अंकित तिवारी द्वारा यह एक बहुत अच्छा गायन गीत है। दिल दर्बादर गीत मनोज मंटशीर द्वारा खूबसूरती से लिखा गया है।
पक (PK )
दिल दरबदर (Dil Darbadar ) (२०१४) मूवी सांग बय अंकित तिवारीकी लिरिक्स (Lyrics Of Dil Darbadar )
है मौन में डूबी दुनिआ तेरा किस्सा कौन सुनाये जो कहे तुझे ना जाने जो जाने कह ना पाए
ख्वाबों का मुसाफिर नवाज़ न काफिर साइयाँ यह बता दे कहाँ हूँ मैं आखिर यह कैसी है तेरी आँख मिचौली मुझे घर लेजा हमजोली दिल दरबदर
तू मेरा ही साया मैं तेरी ही छाया मैं तेरे बिना ज़ाया रगों में बहा तू नज़र में रहा तू मगर न नज़र आया
तुझ से ही चालके में गुज़रा तुझ पे ही आ ठहरा तू मुझको
मैं शाखों से टूटा हवाओं से रूठा उड़ा जा रहा हूँ कहाँ आ जाऊं कहीं मैं खिलूँगा वहीँ मैं मिले मुझको तू जहां
आ मिलजा मुझसे मैं कबसे देखूं तेरी राहें बीटा एक अरसा मैं तरसा अब खोल दे बाहें यह कैसी है तेरी आँख मिचौली मुझे घर लेजा हमजोली दिल दरबदर
दिल दरबदर है.. दरबदर.. दरबदर दिल है है दिल दरबदर दिल दरबदर है..