

फिल्म मर्डर 2 के फ़िर मोहब्बत गीत मोहम्मद इरफान, अरजीत सिंह और सैम द्वारा गाए जाते हैं, इसका संगीत मिथुन द्वारा रचित है और गीत सईद क्वाद्री द्वारा लिखे गए हैं।
मर्डर २ (Murder 2 )
फिर मोहब्बत (Phir Mohabbat ) की लिरिक्स (Lyrics Of Phir Mohabbat )
जब-जब तेरे पास मैं आया एक सुकून मिला जिसे मैं था भूलता आया वह वजूद मिला जब आये मौसम गम के तुझे याद किया हो जब सहमे तन्हापन से तुझे याद किया
दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू दिल यहीं रुक जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
ऐसा क्यों कर हुआ जानूँ न मैं
जिस राह पे है घर तेरा अक्सर वहां से हाँ मैं हूँ गुज़रा शायद यही दिल में रहा तू मुझको मिल जाए क्या पता क्या है यह सिलसिला जानूँ न
कुछ भी नहीं जब दरमियान फिर क्यों है दिल तेरे ही ख्वाब बुनता चाहा की देँ तुझको भुला पर ये भी मुमकिन हो न सका
क्या है यह मामला जानूँ न