मट आज़मा रे हत्या का गीत 3: मट अज़मा रे 2013 बॉलीवुड फिल्म मर्डर 3 से एक सुंदर हिंदी गीत है। यह गीत प्रीतम चक्रवर्ती द्वारा रचित है। Kay Kay ने इस गीत को गाया है। इसके गीत सईद क्वाद्री द्वारा लिखे गए हैं। हमारे पास आपके लिए 'मट अज़मा रे वीडियो' भी है।
मर्डर ३ (Murder 3 )
मत आज़मा रे (Mat Aazma Re ) की लिरिक्स (Lyrics Of Mat Aazma Re )
मत आज़मा रे फिर से बुला रे अपना बना ले हूँ बेक़रार तुझ को ही चाहा दिल है ये करता ा बेतहासा तुझ से ही प्यार हसरतें बार-बार बार बार यार की करो ख्वाहिशें बार बी
हम ज़ार ज़ार रोते हैं खुद से खफा भी होते हैं.. हम ये पहले क्यों न समझे तुम फ़ाख़्त मेरे दिल का क़रार खोते हैं कहाँ चैन से भी सोते हैं.. हमने दिल में क्यूँ बिछ
हो.... हो.... हो....
तेरे ही ख्वाब देखना तेरी ही राह ताकना तेरे ही वास्ते ही है मेरी हर वफ़ा तेरी ही बात सोचना तेरी ही याद ओढना तेरे ही वास्ते है मेरी हर दुआ
तेरा ही साथ माँगना तेरी ही बांह थामने मुझे जाना नहीं कहीं तेरे बिना तू मुझसे फिर न रूठना कभी कहीं न छूटना मेरा कोई नहीं यहाँ तेरे सिवा हसरतें बार बार बार