Is Duniya Mein Jeena Hai Lyrics of Apnapan (1977) is penned by Anand Bakshi, it's composed by Laxmikant and Pyarelal and sung by Lata Mangeshkar and Kishore Kumar.
अपनापन (Apnapan )
इस दुनिया में जीना है इस दुनिया में मरना है तेरे दिल में जगह मिली स्वर्ग हमें क्या करना है क्या करना है इस दुनिया में जीना है इस दुनिया में मरना है
छूना चाहा तो बादल को छू लो अपने हाथों से अरे दिल न बेहलाओ सजना ऊंचे महलों की बातों से उन गलियों की बात करो जिन गलियों से गुज़ारना है
देखो मैं सब देख रही हूँ मेरी आँखें बंद नहीं देखो मैं सब देख रही हूँ मेरी आँखें बंद नहीं ढूंढ रहे हो स्वर्ग में परियाँ क्या मैं तुम्हें पसंद नहीं परियां
साथ खड़े होकर हम दोनों आओ कोई दुआ मांगें साथ खड़े होकर हम दोनों आओ कोई दुआ मांगें हाथ दिया जब हाथ में तेरे हाथ उठा कर क्या मांगें डरते थे भगवन से पहले