सागर (1 9 85) के जाणे दो ना पास आओ ना गीत जावेद अख्तर द्वारा लिखे गए हैं, यह आरडी बर्मन द्वारा रचित है और आशा भोसले और शैलेंद्र सिंह द्वारा गाया गया है।
सागर (Sagar )
जाने दो न पास आओ न (Jaane Do Na Paas Aao Na ) की लिरिक्स (Lyrics Of Jaane Do Na Paas Aao Na )
जाने दो न पास आओ न हो जाने दो न पास आओ न छुओ न
छोडो कलाई देखो रओ दूँगी छोडो कलाई देखो रओ दूँगी जाओ मैं तुमसे नहीं बोलूंगी मान भी जाओ मेरी बात सनम हाथों में रहने दो यह हाथ सनम छुओ न
प्यासे होठों की जो कहानी है प्यासे होठों की जो कहानी है पास आके तुम्हें सुनानी है यह बातें मैं न कर पाऊंगी पास न आना मर जाऊंगी आओ न
दिल जैसे करवटें बदलता है दिल जैसे करवटें बदलता है मेरा तो सारा तन जलता है अरमान जो दिल में मचलते हैं तन यूँ ही जलते पिघलते हैं छुओ न