जन जन / भोली भाली मेरी मा गीत मा (मां) को समर्पित है। यह गीत फिल्म फाटा पोस्टर निकला हीरो से है जिसे आतिफ असलम द्वारा गाया जाता है और प्रीतम चक्रवर्ती द्वारा रचित किया जाता है।
फटा पोस्टर निकला हीरो (Phata Poster Nikla Hero )
जनम जनम (भोली भाली मेरी माँ) (Janam Janam (Bholi Bhali Meri Maa) ) पपनः की लिरिक्स (Lyrics Of Janam Janam (Bholi Bhali Meri Maa) )
जनम जनम हो तू ही मेरे पास माँ जनम जनम हो तू ही ज़मीन आसमान
जनम जनम हो तू ही मेरे पास माँ जनम जनम हो तू ही ज़मीन आसमान
यह है खबर दिल में कहीं रब रेह रहता है मगर मेरे दिल में रेहटी भोली भाली मेरी माँ मेरे दिल में रेहटी भोली भाली मेरी माँ
पगली है दुनिया रब को मनाने मंदिर मज़ारों तक जाती है घर में ही मेरे होता है तीरथ मुझको नज़र जब माँ आती है मुझको नज़र जब माँ आती है
जनम जनम तू मेरी अरदास माँ जनम जनम तू मेरा एह्सास माँ सच का पता दिल में ही है पर मुझको यह पता मेरे दिल में रेहटी भोली भाली मेरी माँ मेरे दिल में रेहटी भोलि बी
बचपन से अब तक माँ से क्या सीखा मैं यह जहां को बतलाऊँगा जब नाज़ होगा तुमको भी मुझ पे वह दिन यक़ीनन मैं लाऊंगा वह दिन यक़ीनन मैं लाऊंगा
जनम जनम हूँ तेरा विश्वास माँ.. जनम जनम रहूँ मैं तेरे पास माँ इन ख्वाहिशों इन कोशिशों से पहले तो मगर मेरे दिल में रेहटी भोली भाली मेरी माँ मेरे दिल में रेहत