मेर बीना तु गीत शाहिद कपूर, इलियाना डीक्रूज़ और पद्मिनी कोल्हापुरे अभिनीत फाटा पोस्टर निकला हीरो का दुखद गीत है। यह गीत राहत फतेह अली खान और हर्षदीप कौर ने गाया है और प्रीतम चक्रवर्ती द्वारा रचित है।
फटा पोस्टर निकला हीरो (Phata Poster Nikla Hero )
मेरे बिना तू (Mere Bina Tu ) पपनः की लिरिक्स (Lyrics Of Mere Bina Tu )
मेरे बिना तू
भूल अब जाना गुज़रा ज़माना कह तो रहे हो मुझको मगर तस्वीर ले लो
जान जाए रे
मुझको दो-राहे पे छोड़ के यूँ जाने चले हो तुम किस गली तुमने ही दी थी मुझको ख़ुशी अब तुमने ही जाने क्यों छीन ली तुझे मिला क्या
मेरे बिना तू