फिल्म काती पतंग फिल्म से जीस गली मी तेरा घर ना हो बाल्मा गीत मुकेश द्वारा गाया जाता है, इसका संगीत आरडी बर्मन द्वारा रचित है और गीत आनंद बक्षी द्वारा लिखे गए हैं।
कटी पतंग (Kati Patang )
जिस गली में तेरा घर न हो बालमा की लिरिक्स (Lyrics Of Jis Gali Mein Tera Ghar Na Ho Balma )
जिस गली में तेरा घर न हो बालमा उस गली से हमें तो गुज़ारना नहीं जो डगर तेरे द्वारे पे जाती न हो उस डगर पे हमें पाँव रखना नहीं जिस गली में तेरा घर ना हो बाल्म
ज़िन्दगी में कई रंग-रैलियां सही हर तरफ मुस्कुराती यह कलियाँ सही.. ज़िन्दगी में कई रंग-रैलियां सही हर तरफ मुस्कुराती यह कलियाँ सही खूबसूरत बहरों की गलियां
हाँ यह रस्में यह कस्में सभी तोड़ के तू चली आ चूनर प्यार की ोध के
हाँ यह रस्में यह कस्में सभी तोड़ के तू चली आ चूनर प्यार की ोध के या चला जाऊँगा मैं यह जग छोड़ के... जिस जगह याद तेरी सताने लगे जिस जगह याद तेरी सताने
जिस गली में तेरा घर न हो बालमा उस गली से हमें तो गुज़ारना नहीं जो डगर तेरे द्वारे पे जाती न हो उस डगर पे हमें पाँव रखना नहीं जिस गली में तेरा घर न हो बाल