जो तुम्को हो पासंद वही बाट कांजी फिल्म सफार से गीत मुकेश द्वारा गाया जाता है, इसका संगीत कल्याणजी और आनंदजी द्वारा रचित है और गीत इंडिवार द्वारा लिखे गए हैं।
सफर (Safar )
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे (Jo Tumko Ho Pasand Wohi Baat Kahenge ) की लिरिक्स (Lyrics Of Jo Tumko Ho Pasand Wohi Baat Kahenge )
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे
देते न आप साथ तो मर जाते हम कभी के देते न आप साथ तो मर जाते हम कभी के पुरे हुए हैं आप से अरमान ज़िन्दगी के हम ज़िन्दगी को आपकी हम ज़िन्दगी को आपकी हम ज़िन्दगी
चाहेंगे