चाली मेरे भाई (2000) के मेरी नेन्द जाणे लगी है गीत: यह संजय दत्त, सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुषमा सेठ अभिनीत चाल मेरे भाई का एक प्यारा गीत है। इसे अल्का याज्ञिक और सोनू निगम द्वारा गाया जाता है और आनंद और मिलिंद द्वारा रचित किया जाता है।
चल मेरे भाई (Chal Mere Bhai )
मेरी नींद जाने लगी है की लिरिक्स (Lyrics Of Meri Neend Jaane Lagi Hai )
मेरी नींद जाने लगी है मेरा चैन खोने लगा है क्ष (३)
मुझे इश्क़ होने लगा है क्ष (४)
मेरी नींद जाने लगी है मेरा चैन खोने लगा है क्ष (३)
मुझे इश्क़ होने लगा है क्ष (४)
दुनिया लगे है नयी सी सब कुछ लगे है सुहाना तेरी झुकी निगाहों का मैं बन गया हूँ दीवाना
बीते मेरे दिन तड़प के मुश्किल से रैना गुज़ारी मैंने तो आज यह जाना क्या चीज़ है बेकरारी मैं भी तो हूँ खोया खोया
अब होश आता नहीं है न जाने कैसा नशा है क्ष (२)
मेरी नींद जाने लगी है मेरा चैन खोने लगा है
मुझे इश्क़ होने लगा है क्ष (४)
बेताब से हैं नज़ारे मौसम बदलने लगे हैं माध-होशियों में हम दोनों गिरने सँभालने लगे हैं
बाहों में आके दिलबर के अरमान मचलने लगे हैं हम भी जवान चाहत के रंगों में ढलने लगे हैं कैसा है यह जादू जादू
यह आग कैसी लगी है यह दर्द कैसा जगा है क्ष (२)
मेरी नींद जाने लगी है मेरा चैन खोने लगा है
मुझे इश्क़ होने लगा है क्ष (४)