चाल मेरे भाई (2000) के थोडी सी बेकरारी गीत समीर द्वारा लिखे गए हैं, यह आनंद और मिलिंद द्वारा रचित है और कुमार सानू और अल्का याज्ञिक द्वारा गाया गया है।
चल मेरे भाई (Chal Mere Bhai )
थोड़ी सी बेकरारी की लिरिक्स (Lyrics Of Thodi Si Beqarari )
थोड़ी सी बेकरारी
थोड़ी सी बेकरारी
होता है
बस तेरी याद सताती है रातों की नींद चुराती है तेरी मोहब्बत जान-इ-जान दिल को मेरे तड़पाती है क्ष (२)
कैसा यह दर्द है जानम कोई यहाँ इसे जाने न कभी तो मुलाक़ातें
होता है
आँखें तो जागी जागी हैं हम दोनों सोए सोए हैं अपने हसीं ख्यालों में दीवाने खोए खोए हैं क्ष (२)
अपना तो हाल है ऐसा माने कोई या माने न मस्ती भी है ज़रा सी
थोड़ी सी बेकरारी