Sagar Sang Kinare Hain Lyrics from Vijaypath is sung by Kumar Sanu and Alka Yagnik and written by Indeevar. Music of Sagar Sang Kinare Hain is composed by Anu Malik.
विजयपथ (Vijaypath )
सगर संग किनारे हैं (Sagar Sang Kinare Hain ) की लिरिक्स (Lyrics Of Sagar Sang Kinare Hain )
सगर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं हो सगर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं ऐसे ही तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं हाँ हम तुम्हारे हैं क्ष (२)
दिल जो हमारा था कल तक क्यों वह किसी का होने लगा किसके तसव्वुर में दिन रेन जब दिल मेरा खोने लगा
हो पहली नज़र के पहले प्यार का देखो हक्क अदा करना मेरी कसम है तुमको सनम दिल से न जुदा करना दिल से न जुदा करना
हम तुम दोनों संग रहेंगे जैसे चाँद तारे हैं हो हम तुम दोनों संग रहेंगे जैसे चाँद तारे हैं ी प्रॉमिस तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं हाँ हम तुम्हारे हैं
हम हैं
डर लगता है इन बातों से रेहना दूर ज़रूरी है तन-मन जब तक दोनों मिलें न प्यार की प्यास अधूरी है प्यार की प्यास अधूरी है
प्यार की बाज़ी में रब जाने क्या जीते
सगर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं ऐसे ही तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं हाँ हम तुम्हारे हैं