सजना वी लाइफ्स ऑफ लाइफ इज ब्यूटीफुल (2014): यह मनोज अमरनी, अनोखी दलवी, नैन्सी ब्रुनेटा, पार्थ नाइक और राज जुत्शी अभिनीत लाइफ इज सुंदर से एक सुंदर गीत है। यह Rahat Fateh अली खान द्वारा गाया जाता है और जॉन हंट द्वारा रचित है।
लाइफ इस ब्यूटीफुल (Life is Beautiful )
सजना वे विमल कश्यपकी लिरिक्स (Lyrics Of Sajna Ve )
साजन साजन मैं करूँ म्हारो साजन जीव जड़ी सूरत लिखा दूँ जोड़ ले बाचु घ.दी घडी
मन बांवरा हुआ जा रहा कैसी लगन यह लगी मुझ में कहीं भी मैं नहीं तू ही तू है मुझ में हर कहीं क्ष (२)
सजना वे
किसी राह भी मैं चलूं तुझसे मैं आके मिळून दीदार कर के तेरा तारो की तरह मैं खिळून
खता माफ़ रब्बा करे सजदे में तेरे झुकूं तेरी एक हँसी पे यारा बिना मोल ही मैं बिकूँ
सजना वे
नूर चाँद में है नया नयी है फिजा में नमी तुम जो आये थे न मेरी ज़िन्दगी में थी हर कमी
जब से तेरी सांगत हुयी दुनिया मेरी जन्नत हुयी बदलने लगी रुत जैसे खुदा की इबादत हुयी
सजना वे
मन बांवरा हुआ जा रहा कैसी लगन यह लगी मुझ में कहीं भी मैं नहीं तू ही तू है मुझ में हर कहीं
सजना वे