Salam-e-ishq Meri Jaan lyrics of Muqaddar Ka Sikandar (1978): This is a lovely song from Muqaddar Ka Sikandar starring Amitabh Bachchan, Rekha, Vinod Khanna and Rakhee. It is sung by Kishore Kumar and Lata Mangeshkar and composed by R D Burman.
मुकद्दर का सिकंदर (Muqaddar Ka Sikandar )
सलाम(Salam)इकी लिरिक्स (Lyrics Of Salam)
इश्क़ वालों से न पूछो की उनकी रात का आलम तनहा कैसे गुजरता है जुदा हो हमसफ़र जिसका वह उसको याद करता है न हो जिसका कोई वह मिलने की फ़रियाद करता है सलाम-इ-इश्क़ में
सलाम-इ-इश्क मेरी जां ज़रा कुबूल कर लो तुम हमसे प्यार करने की ज़रा सी भूल कर लो मेरा दिल बेचैन है मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिए मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के
मैं सुनाऊँ तुम्हें बात इक रात की मैं सुनाऊँ तुम्हें बात इक रात की चाँद भी अपनी पूरी जवानी पे था दिल में तूफ़ान था
इसके आगे की अब दास्ताँ मुझसे सुन सुन के तेरी नज़र डाब-दबा जायेगी बात दिल की जो अब तक तेरे दिल में थी मेरा दावा है होठों पे आ जायेगी तू मसीह मोहब्बत के मारों का
सलाम-इ-इश्क मेरी जां ज़रा कुबूल कर लो तुम हमसे प्यार करने की ज़रा सी भूल कर लो मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिए मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिए सलाम-इ-इश्क़ में